Monday, August 27, 2018

Janmashtami Images - Janmashtami Pictures in Hindi

Janmashtami Images - Janmashtami Pictures in Hindi

Janmashtami Images


नमस्कार दोस्तो आज आप इस पोस्ट मैं जानेगे की जनमस्टमी क्यू म्नाई जाती है, ओर श्री कृशन भगवान की Images यहा से Download कर सकतें है

Janmashtami Images - Janmashtami Pictures in Hindi
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न और इतिहास:
इस दिन को गोकुलष्टमी, सतम आथम, रोहिणी अष्टमी आदि के नामसेभीजानाजाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार भद्रपद महीने के कृष्णा प्रकाश अष्टमी पर हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू त्यौहार मनाया जाता है। जन्माष्टमी भगवान कृष्णा के जन्म का जश्न है जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे। दही-हैंडी और रास-लीला इस उत्सव का जश्न मनाने की मुख्य परंपराएं हैं।

Janmashtami Images


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का इतिहास
भगवान कृष्ण श्री वासुदेव और देवकी के पुत्र थे जो मथुरा राजा कंस की बहन थीं। देवकी की शादी के दिन एक आकाशवाणी आई कि कंस की मोत देवकी के आठवें बेटे के हाथ से होगी ,इसलिए कंस ने वासुदेव (श्रीकृष्ण के पिता) और देवकी (श्री कृष्ण की माता) को जेल में डाल दिया और जन्म होते ही सभी शिशु को मारने शुरू कर दिया ताकि वह अपने आठवें बच्चे को अपनी मौत लाने का अनुमान लगा सके।कृष्णा भगवान जन्माष्टमी के दिन  उसी जेल में पैदा हुए लेकिन उस दिन किसी भी तरह वासुदेव कृष्णा को बचाने में कामयाब रहे और उन्हें नंदगांव में छोड़ दिया जहां उनके दोस्त नंद बाबा और उनकी पत्नी यशोदा की बेटी थी, जिसे वासुदेव जेल में लाए थे। भगवान कृष्ण के जन्म की याद में और इन सभी घटनाओं को इस दिन मनाया जाता है।



Janmashtami Images

Janmashtami Images

Janmashtami Images

Janmashtami Images

Janmashtami Images

Janmashtami Images

Janmashtami Images

Janmashtami Images - Janmashtami Pictures in Hindi



No comments:

Post a Comment